Do you also want to recharge in your FASTag, how can you do it online from any platform without vehicle number, today we are going to know in this article, क्या आप भी अपने FASTag में रिचार्ज करना चाहते है, चेसी नंबर से बिना व्हीकल नंबर के तो किस प्रकार कर सकते है ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म से आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है,
Kya Without Vehicle Number FASTag Recharge Possible
Yes यह Possible है, यदि अपने FASTag बनाते समय यदि अपने VIN Number या Engine Number दिया है तो आप बिना Vehicle Registration Number के भी Online Fastag Recharge कर सकते है, यह इसलिए Possible हो पा रहा है की अपने FASTag के लिए Apply करते Time VIN(Chassis) or Engine Number दिया है, जो आपकी Vehicle के FASTag के साथ Link कर दिया जाता है, फिर आप इन नंबर से भी FASTag Recharge कर सकते है, लेकिन यह हर किसी के फास्टैग पर enable नहीं होता है, यदि आपके पर Disabled है तो आप FASTag Provider Company से Contact कर के Enabled करवा सकते हो |
Chassis Number Ke Sath Vehicle Number Ke Bina FASTag UPI ID Se Recharge Karna kaise Possible Hain
Chassis Number के साथ Wihout वाहन नंबर के फास्टैग यूपीआई आईडी से रिचार्ज करना संभव है, आप चाहे तो Vahan Registration Number से या चेसी नंबर से या इंजन नंबर से FASTag UPI ID Generate कर के FASTag Account Recharge कर सकते है, लेकिन यह भी तभी संभव है जब आपका FASTag Provider UPI ID को Allow करता हो, हर FASTag Provider Company व्हीकल के किसी एक नंबर को UPI ID के लिए इस्तेमाल करने की Permission जरुर दे कर रखता है, वह आपके व्हीकल Registration Number or Chassis Number or Engine Number हो सकता है, यदि आपके मन पसंद नंबर को Permission नहीं है तो आप उसको FASTag Provider Company से Contact कर के तुरंत Allow कराये, फिर आप Phone Pe, Google pay, Paytm, Amazon Pay and Other Pay Appliction से UPI ID से FASTag में तुरंत Recharge कर सकते हो |
FASTag recharge online using Chassis Number
VIN Number (Chassis number) के माध्यम से आप सीधे FASTag रिचार्ज नहीं कर सकते हो, इसके लिए आपको पहले एक UPI ID Generate करना होगा फिर आप उसके माध्यम से तुरंत रिचार्ज कर सकते है, उसके लिए आपको निचे कुछ स्टेप दिए है जिनको फॉलो कर के आप UPI ID And QR Code Generate कर सकते है:-
Step 1:- FASTag UPI ID and QR Code Generate करने के लिए https://rtovehicleinfo.onlineseva.xyz/ इस लिंक पर क्लिक करे यहाँ से आप UPI OR QR Code बना सकते है
Step 2:- अब आपके सामने वेबसाइट खुल जायेगा अब आपको यहाँ बहुत सारे आप्शन देखने को मिल जाता है लेकिन अभी आपको FASTag UPI ID And QR Code Create करना है, इसके लिए आपको “FASTag UPI ID Generator” वाले बटन पर क्लिक करना होगा |
फिर आपके सामने कुछ ऐसे देखने को मिल जाता है, यहाँ आपको Select Issuer Bank में आपका FASTag जिस कंपनी के द्वारा Register है वह सेलेक्ट करे, ENTER SUPPORT NUMBER में Chassis Number or Engine Number or Registration Number में से कोई एक नंबर दर्ज करे, जिसके माध्यम से आप UPI ID Generate करना चाहते है
जैसे हमें Chassis (VIN) Number के माध्यम से FASTag Recharge करना है, इसके लिए हम यहाँ अपने वाहन का चेसी नंबर दर्ज कर देंगे, और Generate वाले बटन पर CLICK कर देंगे |
यहाँ आप देख सकते है की हमने जो Chassis Number Enter किया था, वह FASTag UPI ID के लिए Accept है, यहाँ हमें Owner का Naam देखने को मिल रहा है, कभी सर्वर में दिक्कत होने पर यह नाम नहीं आता है ऐसे में आप बाद में Try कर सकते है या Phone Pe में UPI ID Enter करके Verify कर सकते है, वहा भी आपको FASTag Owner Name देखने को मिल जाता है
फिर आपको OK Button Per Click कर देना है, UPI ID को कॉपी करने के लिए आप निचे Copy वाले आइकॉन पर क्लिक कर सकते है, फिर आप अपने PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm Apps से UPI ID पर Payment भेज सकते हो, वह पेमेंट आपके FASTag में Add हो जायेगा |
यदि आपको UPI ID से पेमेंट करने पर दिक्कत आ रहा है, तब आप View FASTag QR वाले बटन पर क्लिक कर सकते है, फिर आपको QR Code देखने को मिल जायेगा अब आप किसी भी Pay Apps से स्कैन कर के पेमेंट कर सकते है वह पेमेंट सीधे आपके FASTag में जाकर Deposit हो जायेगा
फास्टैग बैलेंस कैसे चेक करे ऑनलाइन गाड़ी नंबर से
अपने व्हीकल नंबर से फास्टैग का बैलेंस चेक करने के लिए निचे कुछ स्टेप दिए गए है उनको फॉलो करे
अपने FASTag Account का बैलेंस चेक करने के लिए https://rtovehicleinfo.onlineseva.xyz/fastag_balance.php इस लिंक पर क्लिक करे
अपने सामने वेबसाइट ओपन हो जायेगा अब आपको Check FASTag Balance Online* वाले बटन पर क्लिक कर देना है
यहाँ अपने व्हीकल का सही रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे फिर I’m not a robot को वेरीफाई करे फिर Go बटन पर क्लिक करे |
यहाँ आपको फास्टैग खाता का बैलेंस के साथ मालिक का नाम, फास्टैग प्रोवाइडर का नाम भी देखने को मिल जाता है, यह आपके लिए तब काम आएगा जब आप FASTag UPI ID में ऑनलाइन पेमेंट करते है, फिर आप यहाँ से Balance Check कर सकते है की FASTag में बैलेंस ऐड हुआ है या नहीं |